राष्ट्रीय

Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी 50 लाख की सांसद निधि

Arun Mishra
24 March 2020 9:21 AM IST
Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी 50 लाख की सांसद निधि
x
रमेश पोखरियाल ने अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार को सांसद निधि से 50 लाख रुपये की मंजूरी दी है.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए केंद्र सरकार के मंत्री भी अपने क्षेत्रों पर ध्यान दिए हुए हैं. इसी क्रम में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने सोमवार को जानलेवा महामारी कोरोना वायरस से बचाव और स्वास्थ्य देखभाल के अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार को सांसद निधि से 50 लाख रुपये की मंजूरी दी है.

'कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार तैयार'

केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल की ओर से मंजूर की गई सांसद निधि को संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा. पोखरियाल ने कहा कि कोरोना वायरस के वैश्विक संकट को देखते नरेन्द्र मोदी सरकार ने पहले ही इस संकट से निपटने के लिए तैयारी कर रखी है.

पोखरियाल ने कहा, "केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहीं हैं. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू का पालन कर यह बता दिया है कि देश के हौसले के आगे कोरोना वायरस को मात दी जा सकेगी."

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के करोड़ों नागरिकों ने जनता कर्फ्यू का पालन कर रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में ही रहे और सामाजिक दूरी बनाई. जिससे इस कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

भारत में कोरोना वायरस के 487 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इसके संक्रमण से भारतीय और विदेशी नागरिकों को मिलाकर 9 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस भारत के 23 राज्यों में फैल चुका है. जिससे कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है.

उत्तराखंड में कोरोना के 16 मामले

उत्तराखंड में रविवार तक कोरोना वायरस के 16 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने सावधानी बरतते हुए उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया जा चुका है. जबकि राज्य सरकार लगातार स्थितियों को भांपते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में लगी हुई है.

ऐसे में केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र हरिद्वार को सांसद निधि से 50 लाख दिए जाने से क्षेत्रीय जनता को स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों की आसानी से पूरा किया जा सकेगा. केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के इस कदम के साथ ही अन्य सांसद भी अपने संसदीय क्षेत्र के लिए मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

Next Story