कांग्रेस की महिला सांसद ने BJP की महिला सांसद पर लगाया आरोप, लोकसभा में मेरे साथ हुई हुई धक्का-मुक्की
कांग्रेस पार्टी की सांसद राम्या हरिदास ने संसद में उनके साथ हो रही प्रताड़ना को लेकर सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से शिकायत की है. विपक्षी दलों के सांसदों के साथ ओम बिड़ला के पास पहुंची राम्या ने रोते हुए बताया कि उन्हें सदन में बीजेपी की एक महिला सांसद द्वारा प्रताड़ित किया गया है. इसी के साथ उन्होंने मामले पर तुरंत कार्रवाई की अपील की है.
लोकसभा में सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की
दरअसल दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा के विरोध में सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई. इसी दौरान लोकसभा में बीजेपी और कांग्रेस के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. हरिदास ने अपनी शिकायत में बताया, "2 मार्च को दोपहर 3 बजे, लोकसभा के अंदर, मुझ पर सांसद जसकौर मीणा (राजस्थान की बीजेपी सांसद) ने हमला किया."
अपनी शिकायत में उन्होंने लोकसभा स्पीकर से सवाल करते हुए कहा कि क्या उनके साथ ऐसा बार-बार इसलिए हो रहा है क्योंकि वह दलित और एक महिला हैं? इसी के साथ उन्होंने ओम बिड़ला को लिखे पत्र में आरोपी सासंद पर जल्द से जल्द कार्रवाई की अपील की है.
जसकौर बोलीं, 'मैं भी दलित हूं'
बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने राम्या हरिदास के लगाए आरोपों से साफ इनकार किया है. जसकौर मीणा ने कहा है कि उनपर लगाए आरोप झूठे हैं. बीजेपी सांसद ने बताया, 'जैसे ही उन्होंने (राम्या ने) लोकसभा में बैनर खोला तो वह मेरे माथे पर लगा. मैंने उनसे आगे हटने को कहा. मैंने न ही उन्हें मारा और न ही धक्का दिया. अगर वह दलित शब्द का इस्तेमाल कर रही हैं, तो मैं खुद भी एक दलित हूं.'
BJP MP Jaskaur Meena alleged of physical assault by Congress MP Ramya Haridas: Allegations are false. As she opened the banner in LokSabha, it hit me on my head. I asked her to move ahead.I didn't hit or push her.If she says she is using 'Dalit' word ,then I'm also a Dalit woman pic.twitter.com/gOaal1lTbg
— ANI (@ANI) March 2, 2020
पहले भी कांग्रेस पार्टी ने दर्ज की थी शिकायत
मालूम हो कि पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान भी कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया था कि उसकी दो महिला सांसदों के साथ सदन में विरोध दर्ज करने के दौरान मार्शल्स ने हाथापाई की थी. इन सांसदों में से एक राम्या हरिदास भी थीं. तब भी कांग्रेस पार्टी की दोनों महिला सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला के पास शिकायत दर्ज कराई थी.