राष्ट्रीय

Ravidas Jayanti 2024: BSP अध्यक्ष मायावती ने संत रविदास को किया शत शत नमन, जयंती पर दी बधाई

Special Coverage Desk Editor
24 Feb 2024 12:45 PM IST
Ravidas Jayanti 2024: BSP अध्यक्ष मायावती ने संत रविदास को किया शत शत नमन, जयंती पर दी बधाई
x
Ravidas Jayanti 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को रविदास जयंती पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनको माथा टेकने वालों से सावधानी जरूरी है.

Ravidas Jayanti 2024: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को रविदास जयंती पर बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनको माथा टेकने वालों से सावधानी जरूरी है.

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शनिवार को एक्स पर लिखा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का लोगों को अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन. उन्होंने देश-दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाइयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए उनके उपदेशों को अपनाकर जीवन संवारने का आह्वान किया.

उन्होंने आगे लिखा कि उनका संदेश अपने कर्म से धर्म को, संकीर्ण राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ आदि के लिए नहीं, बल्कि इंसानियत व जनसेवा के लिए समर्पन का है, जिसे भुला दिये जाने के कारण बहुजनों का जीवन यहां अनेकों समस्याओं से त्रस्त. राजनीतिक स्वार्थ हेतु उनको माथा टेकने वालों से सावधानी जरूरी है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story