भारत के लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह का आज शनिवार को समापन को हो गया है। बीटिंग रिट्रीट समारोह के जरिए दिल्ली के विजय चौक पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिस्सा लेने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी समारोह में मौजूद रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समारोह के जरिए गणतंत्र दिवस समारोह को औपचारिक रूप से समाप्त किया जाता है। हर साल 29 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह का समापन किया जाता है।
समारोह का हिस्सा बने 1000 ड्रोन
बता दें कि देश में बने करीब 1,000 ड्रोन ने समारोह में हिस्सा लिया। ड्रोन के जरिए आसमान में ग्लोब और महात्मा गांधी को चित्रित किया गया। इससे पहले केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया था कि चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद इन मानव रहित हवाई उपकरणों के साथ इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाला भारत चौथा देश बन जाएगा।