राष्ट्रीय

Rewari Road Accident: हरियाणा के रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और कार में भीषण भिड़ंत, 5 लोगों की मौके पर मौत

Special Coverage Desk Editor
6 March 2024 3:34 PM IST
Rewari Road Accident: हरियाणा के रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और कार में भीषण भिड़ंत, 5 लोगों की मौके पर मौत
x
Rewari Road Accident: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, रोडवेज बस से कार की टक्कर हो गई जिसकी वजह से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Rewari Road Accident: हरियाणा के रेवाड़ी जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां, रोडवेज बस से कार की टक्कर हो गई जिसकी वजह से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है।

5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

खबर के अनुसार, सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। वहीं, मृतकों के रिश्तेदार का कहना है कि सभी लोग तीन दिन से सोए नहीं थे और शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ रही थी जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

शादी ले लौटकर आ रही थी रोडवेज

चरखी दादरी जिले से रेवाड़ी के ततारपुर खालसा गांव में बारात आई थी। बारात नंदरामपुर बास रोड स्थित एक मैरिज गॉर्डन में ठहरी थी। दुल्हन की विदाई होने के बाद सभी लोग सुबह 7 बजे के करीब अपनी-अपनी गाड़ियों से वापस चरखी दादरी लौट रहे थे। कार सुबह 8 बजे के करीब जब बलेनो कार सीहा गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस के साथ टक्कर हो गई।

मौके पर पहुंचे आसपास के लोग

हरियाणा रोडवेज और कार की टक्कर में जोरदार धमाका हुआ था। जिसकी वजह से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद बड़ी मुश्किल से लोगों को बाहर निकाला और उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतकों के शवों को अस्पताल में रखा गया है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story