राष्ट्रीय

Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत की आईपीएल में होगी वापसी, BCCI ने किया कनफर्म

Special Coverage Desk Editor
12 March 2024 2:05 PM IST
Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत की आईपीएल में होगी वापसी, BCCI ने किया कनफर्म
x
Rishabh Pant in IPL 2024: साल 2022 क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Fitness) के लिए मुसीबतें लेकर आया था। घर अपनी कार से जा रहे क्रिकेटर (Rishabh Pant Accident) एक बेहद बुरे हादसे का शिकार हो गए।

Rishabh Pant in IPL 2024: साल 2022 क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Fitness) के लिए मुसीबतें लेकर आया था। घर अपनी कार से जा रहे क्रिकेटर (Rishabh Pant Accident) एक बेहद बुरे हादसे का शिकार हो गए। गनीमत रही किए एक बस ड्राइवर और कंडक्टर की मदद से उन्हें बचाया जा सका। कड़ी मेहनत और लग्न की बदौलत अब धीरे-धीरे ऋषभ पंत क्रिकेट (Rishabh Pant Training) में वापसी की तैयारी में जुट गए हैं। ऋषभ के फैंस को ये जानकर बेहद खुशी होगी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा 12 मार्च (मंगलवार) को ऋषभ पंत (BCCI supported Rishabh Pant) के फेवर में एक बड़ा फैसला लिया गया है। क्रिकेटर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं।

एक्स प्लेटफॉर्म पर ये खुशखबरी शेयर करते हुए BCCI ने कहा, "30 दिसंबर, 2022 को एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने तक अपनी फिटनेस पर काम कर रहे ऋ।भ पंत अब आगामी IPL के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट हैं।” 14 महीनों से रिहैब से गुजर रहे पंत नए आईपीएल सीजन से पहले ही नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे थे। अब उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के लिए आधिकारिक तौर पर हरी झंडी मिल गई है।

Rishabh Pant के साथ हुआ दर्दनाक हादसा

दिसंबर 2022 और 2023 की पहली ही तारीख की सुबह-सुबह पंत को एक घातक कार दुर्घटना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से वह क्रिकेट से बाहर हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कुछ महीने पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया और आईपीएल के लिए फिटनेस हासिल करने की दिशा में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शामिल हो गए।

BCCI ने मोहम्मद शमी को किया IPL से बाहर

BCCI ने कहा कि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। 23 फरवरी, 2024 को प्रसिद्ध कृष्णा की बायीं क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई। वर्तमान में गेंदबाज BCCI मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब फिर से शुरू करेंगे। वह आगामी मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे। मोहम्मद शमी की दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी, 2024 को सर्जरी हुई। BCCI सचिव जय शाह ने कहा, "वर्तमान में बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और उन्हें आगामी टाटा आईपीएल 2024 से बाहर कर दिया गया है।”

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story