RJD MP Manoj Jha files nomination as opposition’s candidate for the post of DeputyChairman in RajyaSabha | राज्यसभा के डेप्युटी चेयरमैंन पद के लिए विपक्ष की तरफ से RJD सांसद मनोज झा ने नामांकन किया फाइल
राष्ट्रीय

राज्यसभा के डेप्युटी चेयरमैंन पद के लिए विपक्ष की तरफ से RJD सांसद मनोज झा ने नामांकन किया फाइल

Arun Mishra
11 Sept 2020 6:33 AM
राज्यसभा के डेप्युटी चेयरमैंन पद के लिए विपक्ष की तरफ से RJD सांसद मनोज झा ने नामांकन किया फाइल
x

नई दिल्ली : राज्य सभा के उपसभापति के लिए RJD के मनोज झा (Manoj Jha) विपक्ष की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए हैं. राज्यसभा के डेप्युटी चेयरमैंन पद के लिए विपक्ष की तरफ से आरजेडी सांसद मनोज झा ने नामांकन फाइल किया है.

पहले डीएमके के तिरुची शिवा को खड़ा करने की बात की जा रही थी. लेकिन अब मनोज झा के नाम फाइनल हुआ है. वहीं सरकार की तरफ से हरिवंश के नाम पर आम राय बनाने की अपील की गयी है.लेकिन विपक्ष सांकेतिक तौर पर ही सही लेकिन टक्कर देना चाहता था.

Next Story