राष्ट्रीय

वोट डालने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने तिरंगे की जगह लगाया पराग्वे का झंडा, सोशल मीडिया पर हुई फजीहत तो ट्वीट किया डिलीट

Special Coverage News
12 May 2019 1:59 PM GMT
वोट डालने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने तिरंगे की जगह लगाया पराग्वे का झंडा, सोशल मीडिया पर हुई फजीहत तो ट्वीट किया डिलीट
x
असल में रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक और ट्विटर पर अपनी पोस्ट में तिरंगे की बजाय पराग्वे देश का झंडा पोस्ट कर दिया है. उनकी इस चूक पर लोगों ने खूब मजे लिए.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी लोधी एस्टेट में वोट डाला. वोट डालने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी पोस्ट की. इस पोस्ट में रॉबर्ट वाड्रा से एक गलती हो गई, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.

असल में रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक और ट्विटर पर अपनी पोस्ट में तिरंगे की बजाय पराग्वे देश का झंडा पोस्ट कर दिया है. उनकी इस चूक पर लोगों ने खूब मजे लिए.

रॉबर्ट वाड्रा ने वोट करने के बाद ट्विटर पर सेल्फी पोस्ट की और लिखा, 'हमारा अधिकार हमारी ताकत है. आप सबको बाहर निकलना चाहिए और वोट डालना चाहिए. अपने खास लोगों के सम्मिलित भविष्य, सेक्युलर, और देश के सुरक्षित भविष्य के लिए हमें सबका सहयोग चाहिए'.




रॉबर्ट वाड्रा ने जो झंडा ट्वीट किया था उसमें भी तीन रंग मौजूद थे. जिसमें ऊपर लाल, बीच में सफेद और नीचे नीला रंग है. बीच में एक चक्र भी है. ये झंडा पराग्वे का है. जबकि हमारे देश के झंडे में सबसे ऊपर लाल और नीचे हरा रंग होता है.

रोबर्ट वाड्रा ने फेसबुक और ट्विटर दोनों ही जगह ये पोस्ट की थी. हालांकि ट्विटर से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है. लेकिन फेसबुक में इस पोस्ट की एडिट हिस्ट्री में साफ मालूम हो रहा है कि रोबर्ट वाड्रा ने पराग्वे का झंडा लगाया था.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story