राष्ट्रीय
महामंत्री संगठन सुनील बंसल को यूपी से हटाए जाने की अटकलें
Arun Mishra
30 July 2022 12:53 PM IST
x
सुनील बंसल यूपी में पिछले 8 सालों से महामंत्री संगठन का जिम्मा संभाल रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल को अपने पद से हटाए जाने की अटकलें सामने आ रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सुनील बंसल को तेलंगाना में पार्टी को मजबूत बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। अगले वर्ष तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले वे राज्य में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इसी वर्ष हैदराबाद में पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन कर तेलंगाना को लेकर अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी थी।
सुनील बंसल यूपी में पिछले 8 सालों से महामंत्री संगठन का जिम्मा संभाल रहे है, 2014 लोकसभा चुनाव में सुनील बंसल को प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया था जिसमें सुनील बंसल 80 में से 73 लोकसभा सीटें जिताने में कामयाब हुए थे।
TagsUP State General Secretary Sunil BansalSunil BansalSunil Bansal transferSunil Bansal trasfer from UPSunil Bansal removedSunil Bansal removed from UPSunil Bansal send telanganaSunil Bansal Appointed Organization General Secretary Of Telanganaयूपी प्रदेश महासचिव सुनील बंसलसुनील बंसलसुनील बंसल का तबादलायूपी से सुनील बंसल का तबादलासुनील बंसल को हटाया
Next Story