सहारा न्यूज के सीईओ और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय का इस्तीफा
सहारा न्यूज के सीईओ और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'सहारा न्यूज नेटवर्क के साथ लंबे जुड़ाव के बाद आज मैंने सीईओ और प्रधान संपादक के रूप में अपने पद की सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है।'
After a long association with Sahara News Network today I resigned from all the responsibilities of my position as CEO and Editor-in-Chief.
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) September 16, 2022
मिल रही जानकारी के मुताबिक, सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय ने सहारा ग्रुप के वर्तमान कार्मिक हेड सुमित राय को सहारा मीडिया ग्रुप का फिर से हेड बना दिया है। अब तक सहारा ग्रुप के मीडिया हेड रहे उपेंद्र राय को सहारा ग्रुप का कार्मिक हेड बनाया गया है और वो सहारा मीडिया हेड सुमित राय को रिपोर्ट करेंगे। ऐसा सुब्रत रॉय द्वारा जारी आदेश में लिखा है। पर उपेंद्र राय ने इस्तीफ़ा दे दिया है। इस तरह एक बार फिर से उपेंद्र रॉय का सहारा से नाता टूटा है। सुमित रॉय इसके पूर्व भी सहारा मीडिया के हेड रह चुके हैं।