राष्ट्रीय

जानें! कोरोना की वजह से यूपी, बिहार, दिल्ली समेत 7 राज्यों में स्कूल-कॉलेज कब तक रहेंगे बंद

Sujeet Kumar Gupta
13 March 2020 6:06 PM IST
जानें! कोरोना की वजह से यूपी, बिहार, दिल्ली समेत 7 राज्यों में स्कूल-कॉलेज कब तक रहेंगे बंद
x
भारत में मरीजों की संख्या बढ़कर 81 तक पहुंच गई है, कोरोना वायरस के खौफ की वजह से कई राज्य सरकारों ने स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने का फैसला लिया है

कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक दुनिया भर में कम से कम 4,600 लोगों की मौत हुई है और करीब 1.34 लाख से ज्यादा लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। दुनियाभर मे वैश्विक महामारी बनकर फैले कोरोना वायरस के खौफ की वजह से कई राज्य सरकारों ने स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों की सरकारों ने स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है। भारत में मरीजों की संख्या बढ़कर 81 तक पहुंच गई है। जानें कौन-कौन से राज्य में कब तक करोना वायरस की वजह से बंद है स्कूल कालेज।

दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रहने की गुरुवार को घोषणा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया। साथ ही दिल्ली में सभी खेल, आयोजनों, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस पर रोक लगा दी गई है।

यूपी में भी 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है और सूबे में सभी स्कूल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे। प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बैठक बुलाई थी। बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला सामने आया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन संस्थाओं में परीक्षाएं चल रही हैं वो वैसे ही चलेंगी। लेकिन जहां परीक्षाएं नहीं चल रही हैं उन्हें 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। 20 मार्च को एक बार फिर प्रदेश की स्थिति का अवलोकन करेंगे और देखेंगे कि इस तारीख को आगे बढ़ाना है या नहीं।

बिहार में भी दिखा कोरोना का असर

कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए बिहार में भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। सरकार के आदेश के मुताबिक, सरकारी स्कूल बंद रहने तक छात्रों को मिड डे मील के लिए बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यह फैसला लिया है। राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य में सिनेमा हॉल, पार्क और जू भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। हालांकि सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को नहीं टाला गया है और यह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगे।

छत्तीसगढ़ में भी 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद

कोरोना वायरस की वजह से छत्तीसगढ़ सरकार ने भी स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। इसके अलावा, राज्य में सभी सार्वजनिक पुस्तकालय, जिम, स्विमिंग पूल, शहरी क्षेत्रों में वाटर पार्क और आंगनवाड़ियां 31 मार्च तक बंद रहेंगी।

उत्तराखंड में भी 31 मार्च तक स्कूल बंद

उत्तराखंड में भी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। अभी तक राज्य में कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों (बाहर से जो यहां आ रहे हैं) की स्क्रींनिंग की जा रही है। सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

हरियाणा में भी 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद

हरियाणा में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए एहतियातन स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। हरियाणा के उच्च शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि एहतियात के तौर पर राज्य की सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे।

ओडिशा में भी 31 मार्च तक शैक्षणिक संस्थान बंद

ओडिशा में कोरोना वायरस को राज्य आपदा घोषित करने के बाद 29 मार्च तक ओडिशा विधानसभा निलंबित रहेगी। राज्य विधानसभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि परीक्षा कराने को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और जिम भी 31 मार्च तक बंद कर दिए जाएंगे।

Next Story