
आधार के अभाव में बच्चों को दाखिला देने से इनकार नहीं कर सकते स्कूल : UIDAI

यूआईडीएआई ने साफ किया है कि स्कूल किसी भी बच्चे को आधार न होने की अवस्था में किसी भी सुविधा से वंचित नहीं रख सकता. इसके साथ ही आधार अथॉरिटी ने स्कूलों को छात्र-छात्राओं के आधार पंजीकरण और अपडेट करने की खातिर सुविधा उपलबध कराने के लिए कहा है.
यूआईडीएआई ने स्कूल प्रीमाइस में ही आधार बनाने और अपडेट करने की सुविधा देने के लिए कहा है. इसके साथ ही यूआईडीएआई ने साफ किया है कि आधार न होने की सूरत में दाखिला देने से इनकार करना अवैध है. कानून में कहीं भी इसका प्रावधान नहीं है.
Responsibility of schools to provide Aadhaar enrollment and update facility to students and ensure no children are deprived/denied of admission&other facilities including due benefits or rights for wants of Aadhaar. Any such denials are invalid & not permitted under the law:UIDAI pic.twitter.com/Tnowawt4iL
— ANI (@ANI) September 5, 2018
बता दें मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट से लेकर कई अन्य सेवाओं को आधार से लिंक करना जरूरी है. ऐसे में यूआईडीएआई समय-समय पर लोगों की आशंकाओं को लेकर जागरूक करता रहता है.
इसी महीने आधार अथॉरिटी फेशियल रिकग्निशन की सुविधा लेकर आ रही है. ऐसा माना जा रहा है कि इस नई सुविधा को ऑथेंटिकेशन के लिए अनिवार्य किया जाएगा.