राष्ट्रीय

WHO के कोरोना मौतों के आंकड़े को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, बोले- 'विज्ञान झूठ नहीं बोलता, PM मोदी बोलते हैं'

Arun Mishra
6 May 2022 10:37 AM IST
WHO के कोरोना मौतों के आंकड़े को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, बोले- विज्ञान झूठ नहीं बोलता, PM मोदी बोलते हैं
x
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई है...!

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि भारत में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई है. ये संख्या आधिकारिक आँकड़ों से क़रीब 10 गुना ज़्यादा है. हालाँकि, भारत सरकार ने उनके इस दावे पर सवाल उठाए हैं. डब्ल्यूएचओ ने भारत में मृतकों की जो संख्या बताई है वो संख्या दुनियाभर में हुई मौतों की एक तिहाई है. मगर भारत सरकार ने डब्ल्यूएचओ के आंकलन के तरीकों पर सवाल उठाए हैं. उसने साथ ही जो मॉडल इस्तेमाल किया गया है उसकी वैधता को लेकर भी सवाल किए हैं.

राहुल ने मोदी सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. इस बार मामला कोरोना से जुड़ा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोविड महामारी के कारण 47 लाख भारतीयों की मौत हुई. 4.8 लाख नहीं जैसा कि सरकार ने दावा किया है. विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं. उन परिवारों का सम्मान करें जिन्होंने अपनों को खोया है. अनिवार्य रूप से ₹4 लाख मुआवजे के साथ उनका समर्थन करें. इसी के साथ राहुल गांधी ने WHO की रिपोर्ट भी जोड़ी.


Next Story