PM Modi Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में तीसरी बार चूक, रोड शो में काफिले की ओर दौड़ा युवक, देखें VIDEO
कर्नाटक : पीएम मोदी इस समय कर्नाटक दौरे पर है। दावणगेरे में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान काफिले की ओर एक युवक दौड़ता हुआ आ रहा था। उसे देखते ही काफिले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और पीएम के सिक्योरिटी गार्ड्स अलर्ट हो गए और मुस्तैदी से युवक को दबोच लिया। युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का ये तीसरा मामला है। इसी साल जनवरी में कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक युवक उनके करीब आ गया था।
#WATCH | Karnataka: Security breach during PM Modi's roadshow in Davanagere, earlier today, when a man tried to run towards his convoy. He was later detained by police.
— ANI (@ANI) March 25, 2023
(Visuals confirmed by police) pic.twitter.com/nibVxzgekz
पंजाब में 20 मिनट रूका था पीएम मोदी का काफिला
जनवरी 2022 में पीएम मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक थी।
बता दें कि फ्लाईओवर पर फंसे रहने के कारण पीएम मोदी को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था और जांच कमेटी गठित की गई थी।
21 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने सरकार ने तत्कालीन डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, फिरोजपुर के तत्कालीन DIG इन्द्रबीर सिंह, तत्कालीन एसएसपी हरमनदीप हंस के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
पीएम ने मेट्रो लाइन और मेडिकल कॉलेज की दी सौगात
पीएम मोदी शनिवार को कर्नाटक के दौरे पर रहे। उन्होंने दावणगेरे में जनसभा को संबोधित करने से पहले एक रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने फूलों की वर्षा की। पीएम के साथ मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बीएस येदियुरप्पा भी थे। पीएम मोदी की सुबह चिक्मकाबल्लापुर में भी जनसभा थी। उन्होंने श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र के अलावा कृष्णराजपुरा मेट्रो की व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया।