Seema Haider: मुसीबत में फंसी सीमा हैदर, पति सचिन समेत शादी कराने के वाले पंडित को भेजा गया नोटिस
Seema Haider: पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर मुश्किलों में फंस गई हैं। दरअसल, सीमा हैदर को जिला न्यायालय की फैमिली कोर्ट ने समन जारी किया है। ये समन उनके पहले पति गुलाम हैदर की दायर की हुई याचिका पर भेजा गया है। अदालत ने सीमा हैदर, सचिन मीणा, वकील एपी सिंह और शादी कराने वाले पंडित को समन भेजा है।
सीमा हैदर के पति के वकील मोमिन मलिक की तरफ से इस मामले में याचिका दायर की गई थी। जिसमें मोमिन मलिक ने बताया कि हाल ही में सीमा और सचिन मीना की मैरिज एनिवर्सरी मनाई गई है। इसको उन्होंने अदालत में चुनौती दी है। जो लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए उनको भी इस मामले में पक्षकर बनाया गया है। इसके अलावा कोर्ट में शादी के अलावा बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया, धर्म परिवर्तन भी चुनौती दी गई है।
कोर्ट में होना होगा हाजिर
वकील के अनुसार, सीमा को कोर्ट में ये साबित करना होगा कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कब किया?इसके अलावा नाबालिग बच्चों का धर्म इस प्रकार नहीं बदला जा सकता है। इस मामले की अगली सुनवाई 27मई को होनी है। जिन्हें समन जारी हुआ है उनको सुनवाई की तारीख को कोर्ट में हाजिर होना होगा।
दोनों ने कर ली थी शादी
बता दें,पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर प्यार के लिए अवैध तरीके से भारत आई थी। सीमा हैदर की सचिन मीणा से मुलाकत, सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। शुरूआत में दोनों की दोस्ती हुई थी फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। सचिन मीणा से मिलने के लिए पहले से शादीशुदा सीमा अपने चार बच्चों के साथ पहले यूएई गई और फिर वहां से फ्लाइट पकड़कर नेपाल आ गई। सचिन मीणा नेपाल में उसका इंतजार कर रहा था। दोनों ने 12 मार्च 2023 को नेपाल में शादी की थी।