Shehnaaz Gill : पंजाबी सूट पहने MC Square के साथ स्पॉट हुई शहनाज गिल, फैंस बोले- घनी प्यारी
Shehnaaz Gill: Shehnaaz Gill Video: पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने लेटेस्ट हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi song) की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। घनी सयानी (Ghani Shyani) गाने के जरिए शहनाज ने पहली बार हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में काम किया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने गाने में सिंगिंग भी की है। सॉन्ग के प्रमोशन के लिए एमसी स्क्वायर (MC Square) के साथ शहनाज कई पॉपुलर टीवी शोज में शिरकत कर चुकी है। इसमें बिग बॉस से लेकर डांस रियलिटी शोज भी शामिल है। इस बीच शहनाज गिल को मुंबई में स्पॉट किया गया है।
पंजाबी सूट पहने नजर आईं शहनाज गिल
पैपराजी पेज पर शहनाज गिल की लेटेस्ट वीडियो शेयर (Shehnaaz Gill Video) की गई हैं। इसमें वह एमसी स्क्वायर संग नजर आ रही है। वीडियो में सुना जा सकता है कि पैपराजी शहनाज को एकदम पंजाबी बताते हैं। मजाकिया अंदाज में शहनाज भी इशारा एमसी स्क्वायर की ओर करते हुए कहती है कि 'ये हरियाणवी है।' इतना सुनने के बाद स्क्वायर भी बोलते हैं कि 'हां भाई मैं हरियाणवी हूं।' शहनाज सिंपल प्लाजो सूट में अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही है। एक्ट्रेस अपनी कातिल अदाओं से फैंस को दीवाना भी बना दिया है।
पॉपुलर हुआ शहनाज का पहला हरियाणवी गाना
शहनाज गिल और MC Square के गाने 'Ghani Shyani' की बात करें तो यूट्यूब पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शहनाज ने हरियाणवी बोली बोलकर फैंस को खुश कर दिया है। महज कुछ दिनों के अंदर ही गाना यूटयूब पर खूब वायरल हो रहा है। शहनाज के अलावा एमसी स्क्वायर का रैप करने का अंदाज और डांसिंग स्टाइल लोगों को काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है। खास बात है कि गाने की वीडियो में एक्ट्रेस की किलर अदाएं सभी को मदहोश कर रही है। यूजर्स सॉन्ग को दिल खोलकर लाइक कर रहे हैं। बिग बॉस के मंच पर सलमान ने भी उनके गाने पर डांस किया था। शहनाज जल्द ही सलमान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली है।