राष्ट्रीय

Sitaram Yechury Death: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Special Coverage News
12 Sept 2024 4:27 PM IST
Sitaram Yechury Death: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
x
बीमारी के इलाज के लिए वो कई दिनों से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।

Sitaram Yechury Died: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPM) के महासचिव सीताराम येचुरी नहीं रहे। उन्होंने 72 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बीमारी के इलाज के लिए वो कई दिनों से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे और वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली।

सीताराम येचुरी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI-M) के महासचिव थे. वह 1992 से सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो के सदस्य भी थे. इससे पहले येचुरी 2005 से 2017 तक पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के सांसद रहे थे. येचुरी 1974 में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) में शामिल हुए थे और एक साल बाद, वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) में शामिल हो गए.

सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताते हुए राहुल गांधी ने X पर पोस्ट किया कि सीताराम येचुरी जी मेरे मित्र थे. भारत के विचार के रक्षक और हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले थे. मुझे हमारी लंबी चर्चाएं याद आएंगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.


Next Story