राष्ट्रीय

किसान आंदोलन में अब तक नौ किसानों की मौत, सरकार कब सुनेगी इनकी फरियाद

Shiv Kumar Mishra
15 Dec 2020 9:31 AM IST
किसान आंदोलन में अब तक नौ किसानों की मौत, सरकार कब सुनेगी इनकी फरियाद
x

दिल्ली: किसान बिल को लेकर किसान पिछले बीस दिन से लगातार दिल्ली की सीमा पर अपना डेरा डाले हुए है. इस आंदोलन में अब तक नौ किसानों की मौत हो चुकी है. आज भी एक किसान की भीषण ठंड के चलते हार्ट अटैक से मौत हो गई.

किसान आंदोलन में अब तक नौ किसानों की मौत हो चुकी है. पंजाब के किसान की आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस आंदोलन में अब तक नौ किसान कुंडली और टीकरी बोर्डर पर मौत हो चुकी है.

कुंडली बोर्डर पर तीन किसान जबकि टीकरी बोर्डर पर छह किसान अन तक मुंह क मौत में समा चुके है. इन मौत के आगोश में जाने वाले किसान अधिकतर अधेड़ उम्र के है जो अपने परिवार के पालनहार थे. इनकी मौत के बाद इनके परिवार बेसहारा हो गये है.अब इनके परिवार को किसान बिल के सभी फायदे जरुर मिल जायेंगे.

आज जिस अधेड़ किसान की मौत हुई है वो पंजाब के मोगा जिले के भिंडर कलां गाँव के रहने वाले थे. बयालीस वर्षीय मख्खन खान अपने साथी बलकार सिंह के साथ अभी तीन दिन पहले कुंडली बोर्डर पार आये थे. देर रात सीने में दर्द किस शिकायत महसूस हुई जब तक उनके उपचार की व्यवस्था किसान करते उनकी मौत हो गई. स्थनीय पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम करके किसानों को सौंप दिया है.

Next Story