राष्ट्रीय

कहीं सूखे से परेशान हैं किसान तो कहीं आफत की बारिश

Satyapal Singh Kaushik
1 Aug 2022 11:15 AM IST
कहीं सूखे से परेशान हैं किसान तो कहीं आफत की बारिश
x
मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में कायदे की बारिश न होने से किसानों का बुरा हाल है। फसल सूख रही है खेतों में दरारें पड़ गई हैं तो वहीं देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत बरस रही है. उत्तराखंड जम्मू-कश्मीर और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों के कुछ इलाकों में बारिश कहर बनकर टूटी है. जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी उफान पर है. उत्तराखंड की नदियां भी उफान पर नजर आई हैं. इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

जानिए दिल्ली में मौसम का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में मानसून का असर लगातार दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर पूरे शहर में बादल बरस रहे हैं. इसकी वजह से तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना हो गया है. इस बीच रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुया. IMD ने सोमवार को आसमान में सामान्य रूप से बादल छाने के साथ आज हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी जताई है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

जानिए यूपी,बिहार में कैसा रहेगा

मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में आज यानी सावन के तीसरे सोमवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

आईएमडी ने ट्वीट कर बताया कि 1 जुलाई से 02 अगस्त के दौरान उत्तराखंड में गरज- चमक के साथ भारी बारिश होगी. जम्मू-कश्मीर में 1 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में जमकर बारिश होगी. वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2 दिन तक यानी सोमवार 01 और मंगलवार 02 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story