राष्ट्रीय

गांधीजी का नाम लेकर सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और RSS पर साधा निशाना

Special Coverage News
2 Oct 2019 9:01 AM GMT
गांधीजी का नाम लेकर सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और RSS पर साधा निशाना
x
कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला?

नई दिल्ली : गांधी जयंती पर आज बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला. चिन्‍मयानंद केस का नाम लिए बगैर सोनिया गांधी ने कहा कि जिन बहनों पर अत्‍याचार हुआ, वो अभी जेल में हैं.

वहीं RSS का नाम लेकर उन्‍होंने कहा, गांधीजी का नाम लेना आसान है, लेकिन उनके आदर्शों पर चलना मुश्किल है. पिछले कुछ दिनों में साम-दाम-दण्ड-भेद का कारोबार चला रहे हैं. कुछ लोग चाहते हैं कि आरएसएस (RSS) देश का प्रतीक बन जाए लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. वो कैसे समझेंगे कि गांधीजी बलिदान क्या है? चाहे इंदिरा गांधी हों या शास्त्रीजी हों, राजीवजी हों, नरसिम्हा जी सभी ने देश का निर्माण किया है. आज किसान परेशान हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है. जिन बहनों पर अत्याचार हुआ, वो जेल में है. आज देश को बचाने के लिए कार्यकर्ताओं को गली-गली जाना होगा.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story