राष्ट्रीय

कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए केस, 671 लोगों की हुई मौत

Arun Mishra
18 July 2020 9:43 AM IST
कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 34,884 नए केस, 671 लोगों की हुई मौत
x
संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 38 हजार 716 हो गई है.

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34884 नए केस आए सामने आए हैं और इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 38 हजार 716 हो गई है। मरने वालों की संख्या 26273 हुई। इस दौरान 671 लोगों की मौत हो गई। अब तक 26273 लोगों की जान जा चुकी है।

एक्टिव केसों की संख्या 16,219 की वृद्धि हुई है और इसके लिए कुल एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख 58 हजार 692 तक पहुंच गई है। 24 घंटे में 17 हजार 994 लोग रिकवर हुए हैं। अब तक कुल 6 लाख 53 हजार 751 लोग ठीक हो चुके हैं।

आईसीएमआर ने बताया है कि 17 जुलाई तक देश में 1 करोड़ 34 लाख 742 सैंपल की जांच हुई है। शुक्रवार को 3 लाख 61 हजार सैंपल की जांच की गई।

रॉयटर्स टैली के मुताबिक शुक्रवार को विश्व में कोरोना मामलों की कुल संख्या 14 करोड़ को पार कर गई है. इतना ही नहीं महज 100 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड एक मिलियन यानी कि दस लाख केस आए हैं. कोरोना का पहला केस चीन में जनवरी के शुरुआती दिनों में आया था. उसके बाद अगले तीन महीनों में कोरोना मामलों की संख्या दस लाख पर पहुंची थी. लेकिन कोरोना केसों की संख्या 13 करोड़ से 14 करोड़ पहुंचने में मात्र चार दिन लगे हैं. 13 जुलाई को विश्व में कोरोना की कुल संख्या 13 करोड़ थी लेकिन 17 को यह 14 करोड़ को पार कर गई है.

अमेरिका में 36 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद प्रत्येक दिन यहां पर कोरोना के काफी मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को यहां पर रिकॉर्ड 77,000 मामले सामने आए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना के 2,37,743 मामले सामने आए हैं. इससे पहले 12 जुलाई को रिकॉर्ड 230,370 मामले सामने आए थे. सभी आंकड़े ये बताने के लिए काफी हैं कि हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है. सबसे अधिक जिन देशों से कोरोना के मामले आ रहे हैं, वे हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका.

Next Story