राष्ट्रीय

नहीं थम रहा कोरोना: पिछले 24 घंटे में 37,148 नए COVID-19 मामले, अब तक कुल 28,000 से ज़्यादा मौत

Arun Mishra
21 July 2020 4:12 AM GMT
नहीं थम रहा कोरोना: पिछले 24 घंटे में 37,148 नए COVID-19 मामले, अब तक कुल 28,000 से ज़्यादा मौत
x
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 11 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है?

नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 11 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है तो वहीं मृतकों की संख्या 28 हजार को पार कर चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 37,148 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 11,55,191 पर पहुंच चुकी हैं. इस दौरान 587 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 28084 हो गई है. इसके अलावा 724578 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट में इजाफा देखने को मिला है जोकि चिंता का विषय है, यह 11.14 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं रिकवरी रेट 62.72 फीसदी पर पहुंच गया है.

राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में अभी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में यहां 8240 नए मामले सामने आए हैं. वहीं तमिलनाडु में 4985, आंध्र प्रदेश में 4074, कर्नाटक में 3648 और पश्चिम बंगाल 2282 नए मामले सामने आए हैं.

Next Story