कोरोना मरीजों के मामले में भारत निकला चीन से आगे, 86 हजार के करीब पहुंची मरीजों की तादाद, अब तक 2752 मौत
लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा. देश में मरीजों की तादाद 85940 पहुंच चुकी है. इस बीमारी के कारण अब तक 2752 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 30153 लोग उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या के मामले में भारत अब चीन से आगे निकल दुनिया में 11वें नंबर पर पहुंच गया है.
Spike of 3970 #COVID19 cases & 103 deaths in India in the last 24 hours. The total number of positive cases in the country is now at 85940, including 53035 active cases, 30153 cured/discharged/migrated cases and 2752 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/fjOoeqCpuR
— ANI (@ANI) May 16, 2020
उत्तर प्रदेश में 159 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मरीजों की तादाद अब प्रदेश में 4000 के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को कुल 123 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए गए. राज्य में अब 2165 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.