राष्ट्रीय

कोरोना मरीजों के मामले में भारत निकला चीन से आगे, 86 हजार के करीब पहुंची मरीजों की तादाद, अब तक 2752 मौत

Arun Mishra
16 May 2020 9:57 AM IST
कोरोना मरीजों के मामले में भारत निकला चीन से आगे, 86 हजार के करीब पहुंची मरीजों की तादाद, अब तक 2752 मौत
x
कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या के मामले में भारत अब चीन से आगे निकल दुनिया में 11वें नंबर पर पहुंच गया है.

लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा. देश में मरीजों की तादाद 85940 पहुंच चुकी है. इस बीमारी के कारण अब तक 2752 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 30153 लोग उपचार के बाद ठीक भी हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या के मामले में भारत अब चीन से आगे निकल दुनिया में 11वें नंबर पर पहुंच गया है.



उत्तर प्रदेश में 159 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मरीजों की तादाद अब प्रदेश में 4000 के पार पहुंच गई है. शुक्रवार को कुल 123 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी किए गए. राज्य में अब 2165 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

Next Story