राष्ट्रीय

भारत में COVID-19 के कुल मामले 27 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में जुड़े 55,079 केस, 876 की मौत

Arun Mishra
18 Aug 2020 4:20 AM GMT
भारत में COVID-19 के कुल मामले 27 लाख के पार,  पिछले 24 घंटे में जुड़े 55,079 केस, 876 की मौत
x
Spike of 55,079 cases and 876 deaths reported in India, in the last 24 hours
नई दिल्ली : भारत में कोरोना का कहर काम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना एके मामले 27 लाख के पार हो चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 मौतें हुईं।

देश में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,02,743 है जिसमें 6,73,166 सक्रिय मामले, 19,77,780 डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 51,797 मौतें शामिल हैं:

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, कल(17 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,09,41,264 टेस्ट किए गए जिनमें से 8,99,864 टेस्ट कल किए गए:

Next Story