कोरोना का फूटा बम, भारत में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 69,652 नए कोरोना केस, 977 की मौत
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. रोजाना आने वाले मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिला है. गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,925 हो गई है. वहीं इस दौरान 977 लोगों की मौत हुई है. कुल मृतकों की संख्या 53,866 हो गई है. वहीं इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 20,96,664 हो गई है.
203 दिन में 28 लाख से ज़्यादा COVID-19 मामले
भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 28 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. इस संख्या तक पहुंचने में देश को 203 दिन का समय लगा है. पहले एक लाख होने में हमें 110 दिनों का समय लगा लेकिन इसके बाद पिछले 93 दिनों में 27 दिनों का समय लगा है. नीचे दिए गए टेबल में आप प्रति लाख मामलों के समय को आसानी से समझ सकते हैं.