राष्ट्रीय

वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा फिर बने Press Club of India के अध्यक्ष, इन पत्रकारों ने लहराया जीत का परचम, देखिए- पूरी लिस्ट

Arun Mishra
23 May 2022 10:38 AM IST
वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा फिर बने Press Club of India के अध्यक्ष, इन पत्रकारों ने लहराया जीत का परचम, देखिए- पूरी लिस्ट
x

Press Club of India : नई दिल्ली : प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हाल में हुए चुनावों के नतीजे आ गए हैं। परिणामों के अनुसार, वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा के नेतृत्व वाले वाम पैनल ने सभी 21 सीटों पर जीत हासिल की है जिसमें कार्यकारी समिति के सदस्य शामिल हैं।

22 मई को घोषित हुए इन परिणामों के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा (Umakant Lakhera) एक बार फिर 'प्रेस क्लब ऑफ इंडिया' के प्रेजिडेंट चुने गए हैं। उन्हें 898 वोट मिले, जबकि इस पद पर उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय बसक (Sanjay Basak) को 638 वोट मिले।

इसके अलावा वाइस प्रेजिडेंट पद पर मनोरंजन भारती चुने गए हैं। उन्हें 887 वोट मिले, जबकि इस पद के लिए उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन कुमार को 578 वोट मिले। सेक्रेटरी जनरल के पद पर विनय कुमार ने 823 वोटों के साथ जीत दर्ज की है, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी पल्लवी घोष को 668 और संदीप ठाकुर को 165 वोट मिले।

वहीं, जॉइंट सेक्रेट्री की बात करें तो इस पद पर स्वाति माथुर ने जीत हासिल की है। उन्हें 870 वोट मिले, जबकि इस पद के लिए उनकी प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मी देवी आरे (Laxmi Devi Aere) को 536 और जोगिंदर सोलंकी को 244 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर 787 वोटों के साथ चंदर शेखर लूथरा (Chander Shekhar Luthra) को चुना गया है, जबकि इस पद के लिए उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी संतोष ठाकुर को 776 वोट मिले।

16 सदस्यीय मैनेजिंग कमेटी के लिए जिन पत्रकारों ने जीत दर्ज की है, उनमें आदेश रावल (823), अमित पांडेय (773), अमृता मधुकल्या (746), अनीस कुमार (727), कृतिका शर्मा (836), मोहम्मद अब्दुल मसूद (618), मानवेंद्र वशिष्ठ (732), मयंक सिंह (735), मोहम्मद मेहताब आलम (637), मिहिर गौतम (741), राहिल चोपड़ा (765), संगीता बरूआ (788), शेमिन जॉय (808), टी श्रीनिवास राव (599), विनायक भूषण (658) औऱ विनीता ठाकुर (807) शामिल हैं।

Next Story