राष्ट्रीय

स्वास्थय विभाग के काम में प्रयोग की जा रही थी चोरी की कार, ऐसे आई सच्चाई सामने

Sakshi
7 Jan 2022 10:35 PM IST
स्वास्थय विभाग के काम में प्रयोग की जा रही थी चोरी की कार, ऐसे आई सच्चाई सामने
x
आगरा में स्वास्थ्य विभाग की दवाओं को ढोने में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एक कार चलाई जा रही थी। कार पर जो नंबर प्लेट लगाई गई थी, उस नंबर की कार के मालिक ने देख लिया। जिसके बाद इस बात की जानकारी पुलिस को दी।

आगरा में स्वास्थ्य विभाग की दवाओं को ढोने में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एक कार चलाई जा रही थी। कार पर जो नंबर प्लेट लगाई गई थी, उस नंबर की कार के मालिक ने देख लिया। जिसके बाद इस बात की जानकारी पुलिस को दी। फिर पुलिस ने कार को पकड़ लिया और साथ ही चालक भी पकड़ा गया। बताया गया कि इसे ट्रैवल्स एजेंसी संचालक ने स्वास्थ्य विभाग में लगाया था। कार के चोरी के होने की आशंका है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल दीक्षित बैंक कर्मचारी हैं। राहुल दीक्षित ने आज शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी कि उनकी स्विफ्ट डिजायर कार का जो रजिस्ट्रेशन नंबर है, उसी नंबर से दूसरी कार होंडा अमेज चल रही है। साथ ही बताया कि यह कार अभी आवास विकास कालोनी के सेक्टर चार में खड़ी है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई और कार को पकड़ लिया गया। कार में तलाशी में कोरोना से संबंधित दवाएं रखी थीं। उनके तीन कार्टून रखे मिले। पुलिस ने चालक से पूछताछ की।

थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक प्रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि चालक से पूछताछ में पता चला कि कार स्वास्थ्य विभाग में एक निजी तौर पर चलाया जा रहा था। उसने गाड़ी मालिक का नाम सूरज शर्मा बताया। वह सिकंदरा क्षेत्र का रहने वाला है। चालक के पास दवाएं और कागजात भी थे। उनकी एसएस टूर्स एंड ट्रैवल्स के नाम से दुकान है।

साथ ही एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि होंडा अमेज कार पर फर्जी तरीके से दूसरी स्विफ्ट कार का नंबर लिखकर स्वास्थ्य विभाग में चलाया जा रहा है। आशंका है कि कार चोरी की है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। कार के सही मालिक का पता कराया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल दीक्षित ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने कार को नेहरू नगर स्थित पेट्रोल पंप पर देखा था। उस पर उनकी कार का नंबर लिखा हुआ था। इस पर कार का पीछा किया। मगर, कार आवास विकास कालोनी में आकर कहीं चली गई। शुक्रवार को वो फिर से आए। इस पर कार मिल गई। अगर, कार से कोई अपराध होता तो पुलिस उनको पकड़ती। इसलिए वो कार को पकड़वाना चाहते थे।

Sakshi

Sakshi

    Next Story