Earthquake : दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके, ऑफिस- घरों से बाहर भागे लोग! 6.2 तीव्रता, काफी देर तक कांपी धरती
Eartquake : पड़ोसी देश नेपाल में 4.6 तीव्रता के भूकंप के बाद आज दिल्ली में बड़े पैमाने पर झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप का केंद्र नेपाल बताया। भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र का कहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था.राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नेपाल में आज दोपहर 2:25 बजे भूकंप आया.
राजस्थान के जयपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. यहां दोपहर करीब दो बजकर 55 मिनट पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए.
#WATCH | Earthquake tremors felt in Khatima, Uttarakhand. pic.twitter.com/vzUterBau7
— ANI (@ANI) October 3, 2023
#WATCH | Delhi: People rush out of the office building as strong tremors of earthquake were felt across North India.
— ANI (@ANI) October 3, 2023
Visuals from outside the Asian News International (ANI) office in RK Puram sector 9. pic.twitter.com/wX1fyutNvp