राष्ट्रीय

नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका, रोडरेज केस में SC ने सुनाई एक साल कैद की सज़ा

Arun Mishra
19 May 2022 2:18 PM IST
नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका, रोडरेज केस में SC ने सुनाई एक साल कैद की सज़ा
x
1987 रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल कैद की सज़ा सुनाई है.

नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका लगा है. 1987 रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल कैद की सज़ा सुनाई है. नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उन्हें एक साल जेल की सजा हुई है. उन्हें एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने अपने 15 मई, 2018 के एक हजार रुपये के जुर्माने की सजा को बदल दिया है. जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने ये फैसला सुनाया है.

आपको बतादें इसी साल 25 मार्च सुप्रीम कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू की सजा बढ़ाने की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था. सभी पक्षों की दलीलें सुनने को बाद फैसला सुरक्षित रखा था. सुप्रीम कोर्ट को तय करना था कि सिद्धू की सजा बढ़ाई जाए या नहीं. पीड़ित परिवार की पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा गया था. इससे पहले पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गईं थीं.

Next Story