राष्ट्रीय

Surya Grahan Live Updates: दिल्ली, नोएडा, लखनऊ समेत देश के अन्य शहरों में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण? भूलकर भी ना करें ये काम

Arun Mishra
25 Oct 2022 2:23 PM IST
Surya Grahan Live Updates: दिल्ली, नोएडा, लखनऊ समेत देश के अन्य शहरों में कब दिखेगा सूर्य ग्रहण? भूलकर भी ना करें ये काम
x
सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से आइसलैंड में शुरू होगा और शाम 06 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में समाप्त होगा.

Surya Grahan 2022: अब से कुछ समय बाद साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण तुला राशि में लगेगा. इस सूर्य ग्रहण पर 1300 साल बाद एक बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है. ज्योतिषविदों की मानें तो सूर्य ग्रहण के समय चार प्रमुख ग्रह बुध, गुरु, शुक्र और शनि स्वराशि में विराजमान रहेंगे. सूर्य ग्रहण के समय बुध कन्या राशि में, गुरु (वक्री) मीन राशि में, शुक्र तुला राशि में और शनि मकर राशि में होंगे. दिवाली के अगले दिन इन चार ग्रहों के योग में 1300 साल बाद सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है.

25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण नई दिल्ली, बेंगलूरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा समेत देश के कई हिस्सों में दिखाई देगा।

आपके शहर में कब दिखाई देगा सूर्य ग्रहण:

नई दिल्ली में सूर्य ग्रहण 16:28 से 17:42 तक

मुम्बई में सूर्य ग्रहण 16:49 से 18:09 तक

जयपुर में सूर्य ग्रहण 16:31 से 17:50 तक

लखनऊ में सूर्य ग्रहण 16:36 से 17:29 तक

कानपुर में सूर्य ग्रहण 16:36 से 17:32 तक

नोएडा में सूर्य ग्रहण 16:29 से 17:30 तक

मथुरा में सूर्य ग्रहण 16:31 से 17:41 तक

चण्डीगढ़ में सूर्य ग्रहण 18:23 से 17:41 तक

अहमदाबाद में सूर्य ग्रहण 16:38 से 18:06 तक

मुम्बई से सूर्य ग्रहण 16:49 से 18:09 तक

चेन्नई से सूर्य ग्रहण 17:13 से 17:45 तक

पुणे से सूर्य ग्रहण 16:51 से 18:06 तक

कब से कब तक रहेगा सूर्य ग्रहण?

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण मंगलवार, 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से आइसलैंड में शुरू होगा और शाम 06 बजकर 20 मिनट पर अरब सागर में समाप्त होगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम 04 बजकर 29 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 09 मिनट तक दिखाई देगा. यानी भारत में ग्रहण दिखने की कुल अवधि करीब 01 घंटा 40 मिनट होगी. यह भारत में दिखाई देने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण है.

सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम

खाना ना खाएं- सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने से उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में इस दौरान पका हुआ खाना खाने की मनाही होती है. इस दौरान काटने-छीलने का काम भी वर्जित माना जाता है.

नए काम की शुरुआत ना करें- माना जाता है कि ग्रहण काल के दौरान नकारात्मकता बढ़ जाती है. ऐसे में इस दौरान किसी काम की शुरुआत या मांगलिक काम नहीं करने चाहिए. इसके अलावा ग्रहण काल में नाखून और बाल नहीं काटने चाहिए.

गर्भवती महिलाएं ना करें ये काम- सूर्य ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाएं किसी भी तरह की नुकीली चीज, जैसे चाकू, कैंची का इस्तेमाल न करें. इसके साथ ही किसी भी तरह की सिलाई-कढ़ाई न करें. इस समय में घर के अंदर ही रहें और अगर किसी वजह से बाहर निकल रही हैं तो पेट के हिस्से पर गेरू लगाएं. मान्यता है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है.

ग्रहण काल में ना करें ये काम- ग्रहण काल के दौरान सोना नहीं चाहिए और ना ही इस दौरान सुई धागे का इस्तेमाल करना चाहिए और ना ही यात्रा करनी चाहिए.

पूजा-पाठ ना करें- सूतक काल के दौरान घर के मंदिर में देवी-देवाताओं की प्रतिमाओं को ढक कर रखें. इस दौरान पूजा पाठ बिल्कुल न करें.

ये लोग ना देखें सूर्य ग्रहण- साल का ये अंतिम सूर्य ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगने जा रहा है. ऐसे में जिन लोगों का जन्म स्वाति नक्षत्र में हुआ है, उन्हें यह सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए.

Next Story