राष्ट्रीय

Sushant Singh Rajput: विवेक ओबेरॉय भी सुशांत सिंह की तरह मौत को लगाना चाहते थे गले, डार्क फेस पर बयां किया दर्द

Special Coverage Desk Editor
26 Feb 2024 11:19 AM IST
Sushant Singh Rajput: विवेक ओबेरॉय भी सुशांत सिंह की तरह मौत को लगाना चाहते थे गले, डार्क फेस पर बयां किया दर्द
x
Sushant Singh Rajput: सुशांत की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस खबर के बाद फैंस टूट गए थे और उनका परिवार बिखर गया था.

Sushant Singh Rajput: 14 जून 2020, बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी दर्दनाक रहा और कोई भी इस दिन को भुला नहीं सकता. इसी दिन बॉलीवुड का एक होनहार सितारा दुनिया को अलविदा कह गया. जी हां, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंंबई वाले फ्लैट में फांसी लगा ली थी. सुशांत की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस खबर के बाद फैंस टूट गए थे और उनका परिवार बिखर गया था.

सुशांत की मौत पर बोले विवेक ओबेरॉय

सुशांत का जब अंतिम संस्कार किया गया था तब वहां एक्टर विवेक ओबेरॉय भी मौजूद थे. एक्टर ने बताया कि उस दिन बहुत बारिश हो रही थी और उन्होंने सुशांत के पिता की आंखों में में उम्मीदें टूटती हुई देखी थीं. एक्टर ने यह भी बताया कि यह भी खुलासा किया कि अपने डार्क फेज में वो भी यही करना चाहते थे जो कि सुशांत सिंह ने किया.

सुशांत ने उनके डार्क मोमेंट्स पर कही ये बात

विवेक ने कहा, 'वहां सुशांत के शरीर को देखकर मेरे मन में ख्याल आया कि दोस्त अगर तुमने ये देखा होता, अगर तुमने देखा होता कि तुम्हारी इस हरकत से उन लोगों पर क्या असर होगा, जिन्हें तुम प्यार करते हो, तो तुम ये कदम कभी नहीं उठाते.'

विवेक ने आगे कहा कि सोचो आप अपनी जिंदगी खत्म करके उन लोगों को दुख पहुंचाते हैं जो आपसे प्यार करते हैं जो आप उन्हें दर्द नहीं पहुंचाना चाहते हैं लेकिन आपकी इस हरकत से वो टूट जाते हैं. विवेक बोले मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे पास वो घर था वो लोग थे जो मेरे उस मोमेंट्स को संभालते हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story