राष्ट्रीय

T20 WC 2024: रोहित शर्मा ही होंगे टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान, उपकप्तान का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Special Coverage Desk Editor
15 Feb 2024 1:58 PM IST
T20 WC 2024: रोहित शर्मा ही होंगे टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान, उपकप्तान का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
x
T20 WC 2024: वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की अगुवाई करने का मौका दिया गया।

T20 WC 2024: वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद रोहित शर्मा को टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की अगुवाई करने का मौका दिया गया। इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने खुद की है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेला जाना है। इससे पहले बुधवार को राजकोट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बीसीसीआई की मुख्य सचिव जय शाह ने टी-20 विश्व कप में कप्तान और उपकप्तान के नाम की घोषणा कर दी है।

बुधवार को राजकोट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदल दिया। अब इस स्टेडियम का नया नाम निरंजन शाह स्टेडियम रखा गया है। पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह को सम्मान देने के उद्देश्य से बदलाव किया गया है।

इस आयोजन में जय शाह ने कहा, 'सब लोग मेरे बयान का इंतजार कर रहे थे कि मैं वर्ल्ड कप के लिए कुछ बोलता क्यों नहीं हूं। मैं आप सबको कहना चाहता हूं कि 2023 में अहमदाबाद में लगातार 10 मैच जीत के बाद भले ही हमने वर्ल्ड कप नहीं जीता, लेकिन हमने दिल जीता है। लेकिन मैं आपको वादा करना चाहता हूं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 में बारबाडोस में हम जरूर भारत का झंडा गाड़ेंगे।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story