
Tejashwi Yadav Accident News: बिहार में तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, ड्राइवर की मौके पर ही मौत, 8 घायल

Tejashwi Yadav Accident News: इन दिनों बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा निकाल रखी है। इस दौरान बीती रात उनके काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। साथ ही आठ से अधिक जवान घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के अनुसार, एक कार में सवार होकर पांच लोग कटिहार से फारबिसगंज की ओर जा रहे थे। तभी एस्कॉर्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार के हो गई और जाकर होंडा सिटी कार से टकरा गई। इस हादसे में एक होम गार्ड की मौत हो गई। साथ ही 8 लोगों घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिपाही टोला का रहने वाला था मृतक चालक
मृतक ड्राइवर की पहचान शहर के मधुबनी टीओपी के सिपाही टोला निवासी मो. हलीम के रूप में हुई है. वहीं छह जवान जो घायल हुए हैं उनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। जख्मी हुए जवानों में शंभू कुमार, विजय कुमार, नरेश कुमार सिंह, रंजन कुमार, अंगद कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं।
