कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित महिला टीचर की हत्या की
कश्मीर में आतंकियों ने महिला टीचर की हत्या कर दी है। कश्मीर में इस तरह कश्मीरी पंडित महिला की हत्या से एक बार फिर सनसनी फैल गई। घटना से घाटी में भय का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक रजनी जम्मू के सांबा की रहने वाली थी और कश्मीर के कुलगाम में सरकारी स्कूल में टीचर थी। आतंकी कश्मीर में लगाताार माइनेरिटी को टार्गेट कर रहे है।
कश्मीर पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि इस हमले में शामिल आतंकियों को जल्द पहचान की जाएगी और उन्हें इसकी सजा दी जाएगी.
घाटी में नहीं रुक रहीं हत्याएंं
25 मई 2022- कश्मीरी टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट की गोली मारकर हत्या.
24 मई 2022- आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में 7 साल की बच्ची जख्मी हुई.
17 मई 2022- बारामूला में आतंकियों ने वाइन शॉप पर ग्रेनेड फेंका. इस हमले में रंजीत सिंह की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए थे.
12 मई 2022- कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की बडगाम में गोली मारकर हत्या. आतंकियों ने उनके ऑफिस में घुसकर फायरिंग की.
12 मई 2022- पुलवामा में पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठाकोर की गोली मारकर हत्या.
9 मई 2022- शोपियां में आतंकियों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत. एक जवान समेत दो घायल हुए थे.
2 मार्च 2022- आतंकियों ने कुलगाम के संदू में पंचायत के सदस्य की गोली मारकर हत्या की.