
The Crew: 'द क्रू' से सामने आया करीना-तब्बू और कृति का पोस्टर, एयर होस्टेस के लुक में जचीं तीनों हसीनाएं

The Crew: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द क्रू' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों इस फिल्म से फर्स्ट लुक वीडियो जारी कर रिलीज डेट का एलान किया गया था। वहीं, आज इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें करीना, कृति और तब्बू का लुक रिवील किया गया है। ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।
कृति सेनन ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म 'द क्रू' से पहला लुक पोस्टर साझा किया है। पोस्टर में करीना कपूर, तब्बू और कृति एयर होस्टेस के किरदार में नजर आ रही हैं। तीनों अभिनेत्रियां रेड कलर की अपनी फ्लाइट अटेंडेंट वर्दी पहने खूब जच रही हैं। कृति ने पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चैक इन के लिए तैयार हो जाइए, अब द क्रू के साथ उड़ान भरने का समय है।'
'द क्रू' फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में तीनों अभिनेत्रियों के अलावा कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में नजर आएंगे। कॉमेडी किंग कपिल फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। इससे पहले ये दोनों मिलकर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' बना चुकी हैं।
इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
'द क्रू' की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित है, जिसमें एयरलाइन इंडस्ट्री के संघर्ष और कठिनाइयों को पेश करने की कोशिश है। करीना, तब्बू और करीना स्टारर फिल्म 'द क्रू' 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि, पहले निर्माता इस फिल्म को 22 मार्च को रिलीज करने की योजना बना रहे थे।
