राष्ट्रीय

CBSE 12th Board Result 2021 Formula: इस फॉर्मूले पर तैयार होगा रिजल्ट! जानिए किस छात्र को कितने नंबर मिलेंगे

Shiv Kumar Mishra
16 Jun 2021 6:28 PM IST
CBSE 12th Board Result 2021 Formula: इस फॉर्मूले पर तैयार होगा रिजल्ट! जानिए किस छात्र को कितने नंबर मिलेंगे
x

CBSE 12th Board Result 2021 Formula latest update: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड के रिजल्ट (CBSE 12th Board Result 2021) तैयार करने का फॉर्मूला निकाल लिया है. बोर्ड (CBSE Board) ने इसके लिए 30:30:40 का फॉर्मूला अपनाया है. गौरतलब है कि इस साल कोरोना की वजह से सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं (CBSE 10th, 12th Board Exam 2021) रद्द कर दी थी

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई (CBSE) ने रिजल्ट (CBSE 12th Board Result 2021) का फॉर्मूला तलाशने के लिए एक 13 सदस्यीय कमेटी बनाई है. इसी कमेटी ने 30:30:40 का फॉर्मूला सुझाया है. इस फॉर्मूले के अनुसार 12वीं के रिजल्ट (CBSE 12th Board Result 2021) में छात्रों को 30 फीसदी वेटेज 10वीं के रिजल्ट को, 30 फीसदी वेटेज 11वीं फाइनल के रिजल्ट को और 40 फीसदी वेटेज 12वीं प्री-बोर्ड के रिजल्ट को दिया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक ये कमेटी रिजल्ट (CBSE Board Result 2021) तैयार करने के इस फॉर्मूले के बारे में 17 जून यानी कल सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराएगी. इसके बाद इसे सार्वजनिक किया जाएगा. एक जून को ही सीबीएसई (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया था. इसके बाद कई राज्य बोर्डों ने भी 12वीं परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी.

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से वर्ष 2020-21 का शैक्षणिक सत्र बुरी तरह प्रभावित रहा. कई स्कूलों में कोई भी फिजिकल क्लासेस नहीं हुई. इस कारण स्कूल बच्चों का सही ढंग से आंतरिक मूल्यांकन भी नहीं कर पाए. ऐसे में कमेटी ने 30:30:40 का फॉर्मूला अपनाना है. इसमें इंटरनल परफॉर्मेंस को कोई तव्वजो नहीं दी गई है.

Next Story