राष्ट्रीय

बारिश होने से कहीं खुशगवार है मौसम तो कहीं उमस भरी गर्मी से परेशान हैं लोग,आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Satyapal Singh Kaushik
11 July 2022 7:30 AM IST
बारिश होने से कहीं खुशगवार है मौसम तो कहीं उमस भरी गर्मी से परेशान हैं लोग,आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
x
एक ओर दिल्ली बारिश के इंतजार में है तो वहीं, देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. कहीं बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है तो कहीं, लैंडस्लाइड की तस्वीरें सामने आ रही हैं. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

यूपी और दिल्ली वालों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बारिश होने से जीवन बेहाल है। दिल्ली में कई दिनों से बारिश न होने के चलते उमस बढ़ी है. इससे दिल्लीवालों का हाल बेहाल है. दिल्ली में अगर आज, 11 जुलाई के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज हल्की बारिश हो सकती है।

IMD के अनुसार बारिश की स्थिति

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पश्चिम राजस्थान के कई इलाकों में 11 जुलाई और पूर्वी राजस्थान में 11 से 13 जुलाई के बीच बारिश हो सकती है. जयपुर में तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. वहीं, जयपुर में गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. IMD की मानें तो आज तेलंगाना, विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ के आसपास के इलाकों में भीषण बारिश जारी रहने की संभावना है।

जानिए उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है. लखनऊ में आज बादल छाए रहेंगे. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश को अभी बारिश के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से उत्तराखंड के हालात तेजी से बिगड रहे हैं. भारी बारिश और उफनती नदियों से गांव से लेकर शहरों में बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं पहाड़ी इलाकों में हो रहे लैंडस्लाइड ने कई रास्ते बंद कर दिये हैं. वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से इन दोनों राज्यों के कई ज़िले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश का ये दौर फिलहाल रुकने वाला नहीं है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story