राष्ट्रीय

लू से मिलेगी राहत, दिल्ली, यूपी में हो सकती है बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

Satyapal Singh Kaushik
17 Jun 2022 7:45 AM IST
लू से मिलेगी राहत, दिल्ली, यूपी में हो सकती है बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
x
बिहार, झारखंड में अगले 24 घंटे में दस्तक देगा मानसून

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के मध्य और पूर्वी भारत की ओर बढ़ने तथा एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के सभी हिस्सों में लू की स्थिति में नरमी आई है. विभाग का कहना है कि 29 जून तक लू के हालात में नरमी बने रहने का अनुमान है. उत्तर पश्चिमी भारत दो जून से जबकि मध्य भारत 10 जून से गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं के कारण लू की चपेट में था।

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मे इस दिन पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड, पश्चिम बिहार, उत्तरी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में भी 10 जून से 15 जून तक लोगों को लू का सामना करना पड़ा. आईएमडी ने कहा कि लू का प्रकोप 16 जून तक कम हो गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के मध्य और पूर्वी भारत की ओर बढ़ने तथा एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण इसकी स्थिति में नरमी आई है. इसने कहा कि देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम तापमान में पांच से 10 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है. मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 23 जून से 29 जून के बीच मध्य भारत के शेष हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में पहुंचने की संभावना है।

राजस्थान,पश्चिम बंगाल में क्या रहेगी स्थिति

राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर गुरुवार को दिन के तापमान में बुधवार के मुकाबले मामूली गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान भरतपुर के वैर में दो मिलीमीटर, अलवर, भीलवाड़ा और जयपुर के सांभर में एक-एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

बहुप्रतीक्षित दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के एक दिन के अंदर पश्चिम बंगाल स्थित गंगा के मैदानी हिस्सों की ओर बढ़ने के आसार हैं, जिससे इस इलाके समेत पूरे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल क्षेत्र में दिन और रात के तापमान और आर्द्रता के स्तर में कमी आएगी।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story