राष्ट्रीय

गर्मी से मिलेगी कुछ राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Satyapal Singh Kaushik
16 Jun 2022 7:15 AM IST
गर्मी से मिलेगी कुछ राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
x
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार ,झारखंड में हो सकती है आज छिटपुट बारिश

भीषण गर्मी के बीच कुछ राहत भरी खबर देखने को मिलेगी दिल्लीवासियों को आज गर्मी से मिलेगी कुछ राहत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक कई जगहों पर अगल कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा जबकि कुछ इलाकों में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है। देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा का साथ हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। करीब हफ्तेभर प्री-मानसून गतिविधियां देखने को मिलेंगी और मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 25 से 27 जून के बीच दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है।

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, पूर्व गोवा, कोंकण के कुछ हिस्सों और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। बंगाल की खाड़ी से मिल रहे संकेत के मुताबिक झारखंड में एक दो दिन में मानसून आयेगा।

जम्मू कश्मीर समेत उत्तराखंड में होगी बारिश

IMD ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद में 16 से 18 जून के बीच बारिश होने की संभावना है। जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16-17 जून को बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तरी पंजाब में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में 20 जून तक रोजाना गरज के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। ऐसे में प्री मानसून गतिविधियों से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है।

पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में होगी बारिश

आईएमडी ने अगले कुछ दिनों के दौरान पश्चिमी प्रायद्वीपीय तट पर तेज बारिश जारी रहने की संभावना है और अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश जारी रह सकती है।

मौसम विभाग ने आज भी असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना जताया है। बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में आज गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

स्काईमेट वेदर (Skymetweather) के उपाध्यक्ष महेश पलावत का कहना है कि मानसून के दिल्ली में सामान्य तारीख 27-28 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है और अभी ऐसी कोई बाधा नजर नहीं आती, जो इसकी प्रगति को रोक सके। उन्होंने कहा कि एक या दो सप्ताह में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story