24 घंटे में देश में डिप्टी एसपी, दरोगा और सिपाही को ट्रक ने कुचलकर मार डाला, हरियाणा , झारखंड और गुजरात की घटना
देश में तीन चौबीस घंटे के भीतर तीन पुलिस अधिकारी से लेकर सिपाही को तक को कुचल कर मार दिया। तीनों लोगों को ट्रक ने ही कुचल दिया है। अब अभी अभी गुजरात में कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला है। रोकने की कोशिश कर रहा था। 24 घंटे में देश की ये तीसरी घटना है। जब पुलिसवाले पर गाड़ी चढ़ा दी गई।
गुजरात के बोरसाड में एक पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि राजस्थान के एक संदिग्ध ट्रक ने दोपहर एक बजे पुलिसकर्मी किरण राज को कुचल दिया। ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इससे पहले हरियाणा और झारखंड में ऐसी ही वारदात हुई। हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को चेकिंग के दौरान खनन माफियाओं ने DSP पर डंपर चढ़ा दिया। DSP सुरेंद्र सिंह यहां छापा मारने आए थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, झारखंड में अपराधियों ने एक पुलिस अफसर की वाहन से कुचलकर हत्या कर दी। रांची के तुपुदाना इलाके में एक पिकअप वैन के ड्राइवर ने महिला दरोगा को कुचलकर मार डाला। घटना मंगलवार देर रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है।