राष्ट्रीय

आज एक बार फिर छुट्टी के दिन रात में खुला सुप्रीम कोर्ट

Shiv Kumar Mishra
2 July 2023 9:18 AM IST
आज एक बार फिर छुट्टी के दिन रात में खुला सुप्रीम कोर्ट
x
Today once again the Supreme Court will open at night on a holiday

दिल्ली से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां आज एक बार फिर छुट्टी के दिन, रात में सुप्रीम कोर्ट खुला है। तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सुनवाई होने जा रही है।

आज शाम सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच में सुनवाई के दौरान जमानत को लेकर मतभेद के बाद मामला तीन जजों के पास गया है।

कोर्ट ने तीस्ता को एक सप्ताह की अंतरिम राहत दी है और गुजरात हाई कोर्ट के दिए आदेश पर भी स्टे लगा दिया है.

शनिवार को गुजरात हाई कोर्ट में ज़मानत याचिका खारिज होने के बाद तीस्ता उसी दिन सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं.

लाइव लॉ के अनुसार शनिवार रात हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस बीआर गवई ने सवाल किया कि तीस्ता को अगर और आठ दिनों की ज़मानत मिल गई तो उससे क्या नुक़सान हो जाएगा?

शनिवार रात 9.15 को तीन जजों की बेंच ने तीस्ता सीतलवाड़ मामले की सुनवाई की.

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने तीस्ता की याचिका पर सुनवाई की.

कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दो जजों की बेंच के दोनों जज एकमत नहीं हो सके थे जिसके बाद ये मामला बड़ी बेंच को रेफर किया गया था.

इस मामले की सुनवाई जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाल बेंच ने की. बेंच में उनके अलावा जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता भी शामिल रहे.

शनिवार को ही गुजरात हाई कोर्ट ने शनिवार को तीस्ता सीतलवाड़ की ज़मानत याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें 'तत्काल आत्मसमर्पण' करने को कहा.

इसी के बाद तीस्ता सीतलवाड़ ने सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया.

तीस्ता सीतलवाड़ ने पिछले साल गुजरात हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी.

तीस्ता सीतवाड़ को बीते साल जून में गुजरात पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. उन पर साल 2002 के गुजरात दंगों से जुड़े मामलों में 'निर्दोष लोगों' को फंसाने के लिए फर्जी सबूत गढ़ने का आरोप लगाया गया.

सितंबर, 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी थी.

Next Story