राष्ट्रीय

आज का मौसम पूर्वानुमान,जानिए पूरे देश में कैसी रहेगी मौसम की गतिविधियां

Satyapal Singh Kaushik
30 Aug 2022 12:30 PM IST
आज का मौसम पूर्वानुमान,जानिए पूरे देश में कैसी रहेगी मौसम की गतिविधियां
x
Skymet weather के अनुसार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, पूर्वी असम, बिहार, पूर्वी यूपी, झारखंड में आज बारिश होने वाली है

मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि यूपी, बिहार, दिल्ली से लेकर कई राज्यों तक आज (मंगलवार) बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. राजधानी में आज हल्की बारिश की उम्मीद है. गुजरात के अहमदाबाद में आज बादल छाए रह सकते हैं. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री के करीब रहने वाला है.

मध्य प्रदेश और उत्तराखंड होगी बारिश

मध्य प्रदेश की बात करें तो भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज यहां तेज बारिश के आसार हैं. पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड के कई जिलों में इन दिनों बारिश हो रही है. IMD के अनुसार, देहरादून में आज का न्यूतनम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होगी।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, जौनपुर, आजमगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन तक इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मॉनसून के चलते देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. आज भी कई राज्यों में बरसात की संभावना है. Skymetweather के अनुसार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, पूर्वी असम, बिहार, पूर्वी यूपी, झारखंड में आज बारिश होने वाली है. इसके अलावा, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में भी हल्की बरसात की संभावना है. अन्य राज्यों की बात करें तो ओडिशा, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है. वहीं, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों के कुछ इलाकों में बरसात की संभावना जताई जा रही है.


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story