राष्ट्रीय

आज का मौसम पूर्वानुमान,जानिए कैसी रहेगी देशभर मौसम की गतिविधियां

Satyapal Singh Kaushik
29 Aug 2022 11:00 AM IST
आज का मौसम पूर्वानुमान,जानिए कैसी रहेगी देशभर मौसम की गतिविधियां
x
पहाड़ों पर हुई भारी बारिश से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. जिससे यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात हैं।

उत्तर भारत में मॉनसून अब कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. पहाड़ों पर हुई भारी बारिश से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. जिससे यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, केरल, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

समुद्र तल पर मॉनसून की ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम बिहार पर बना हुआ है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, बंगाल की दक्षिण खाड़ी के मध्य भागों में समुद्र तल से 4.5 किमी और 5.8 किमी के बीच चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर चक्रवाती परिसंचरण से तमिलनाडु के दक्षिणी तट एक ट्रफ रेखा औसत समुद्र तल से लगभग 3.1 ऊपर फैली हुई है. वहीं, एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ आंध्र प्रदेश के तट से तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है।

दिल्ली में जानिए मौसम की स्थिति

देश की राजधानी दिल्ली में 29 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा सकती है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के ट्वीट के मुताबिक, 30 अगस्त तक उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा में कई जगहों पर बिजली गरज के साथ भारी बारिश तो कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश के आसार हैं। जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई है।



Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story