24 घंटे में कोरोना से देश में 71 की मौत, 2411 नए मामले; अब तक कुल 37,776 मरीज, 1223 मौतें
भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शनिवार (2 मई) को बढ़कर 37,776 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1223 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 26,535 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2411 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 71 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 692 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 10018 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 37776 including 26535 active cases, 10018 cured/discharged/migrated and 1223 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/oB6cTiCh7f
— ANI (@ANI) May 2, 2020
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार (2 मई) शाम 5 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 485 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 145 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 236 और दिल्ली में 61 लोगों की जान गई है।
कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 11506 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 4721 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 3738 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे और 2719 केस के साथ मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर है। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 82 नए मामले सामने आए हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 2666 हो गया। राज्य में इस दौरान चार और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 62 हो गई हैं। राज्य में 1116 मरीज ठीक हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 47 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2455 हो गई है तथा मृतकों की संख्या एक बढ़कर 43 हो गई है। राज्य में अभी तक 656 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
दक्षिण राज्यों में कोरोना वायरस के हालात
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 203 नए संक्रमित सामने आए हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2526 हो गई तथा राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है और यह आंकड़ा 28 पर पहुंच गया है। राज्य में 1312 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में 1525 और कर्नाटक में 598 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 33 और 25 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1057 हो गई और इससे मरने वालों की संख्या 26 पर बनी हुई है। केरल में 498 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।