राष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल के लिए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी, गाजियाबाद में ये रस्ते रहेंगे बंद

Sakshi
22 Jan 2022 8:50 PM IST
गणतंत्र दिवस परेड के रिहर्सल के लिए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी, गाजियाबाद में ये रस्ते रहेंगे बंद
x
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए इन तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

राजपथ पर 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की रिहर्सल परेड के मद्देनजर गाजियाबाद पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बता दें कि गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए इन तैयारियों के बारे में जानकारी दी। ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्ट रहेगा।

बता दें कि एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा का कहना है कि 23 जनवरी को रिहर्सल परेड के चलते रूट डायवर्ट किया गया है ताकि परेड में शामिल होने आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इस बाबत आज शनिवार रात 10 बजे से रविवार दोपहर डेढ़ बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही 26 जनवरी को मुख्य परेड के मद्देनजर 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 1:30 बजे तक भी डायवर्जन प्लान जारी रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

वाहन रूट प्लान ये होगा

  • एनएच-9 व 24 से यूपी गेट होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
  • डाबर तिराहे से महाराजपुर होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
  • मोहननगर से सीमापुरी होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
  • भोपुरा बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
  • लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
Next Story