ट्विटर ने रिस्टोर किया राहुल गांधी का ट्विटर हैंडल, एक हफ्ते पहले हुआ था लॉक
नई दिल्ली : सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने राहुल गांधी (Rahul gandhi) का ट्विटर (Twitter) हैंडल रिस्टोर कर दिया है. एक हफ्ते पहले लॉक हुआ था. आपको बतादें राहुल गांधी का ट्विटर लॉक होने के बाद राजनीति काफी तेज हो गयी थी. विरोध में कांग्रेस ने ट्विटर पर 'मैं भी राहुल' मुहिम शुरू की थी. बड़ी तादाद में कांग्रेस समर्थकों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल का नाम राहुल गांधी रख लिया था और प्रोफाइल में उनकी तस्वीर भी लगा ली थी। जिनमे प्रियंका गाँधी भी शामिल थीं. इसके साथ ही 'मैं_भी_राहुल' हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं, जो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख रोहन गुप्ता ने कहा कि पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और इसके नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के करीब 5000 अकाउंट को ब्लॉक किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्विटर सरकार के दबाव में आकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ काम कर रहा है.