U19 World Cup Final: फाइनल मैच में आज भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, तीसरी बार आमने सामने होंगी दोनो टीमें
U19 World Cup 2024: अंडर-19वर्ल्ड कप सीजन में, टूर्नामेंट अब फाइनल में पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में हो रहा है और फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीमें एक-दूसरें से भिड़ेंगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले का आयोजन रविवार, 11फरवरी को बेनोनी में होगा।
भारतीय टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2विकेट से हरा दिया था। दूसरी तरफ, रविवार को बेनोनी में हुए दूसरे सेमीफाइनल मेंऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। बताते चलें कि अंडर-19वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 2बार मुकाबला किया है। दोनों बार में भारतीय टीम ने प्रभावशाली रूप से जीत हासिल की है। अब तीसरी बार दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।
भारतीय टीम अगर जीतती है, तो यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19वर्ल्ड कप फाइनल में तीसरी बार जीत की हैट्रिक होगी। इससे पहले वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2012और 2018 में शिकस्त दी थी। भारत ने पिछले वर्ल्ड कप 2022में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था।
भारतीय टीम ने अब तक सबसे अधिक 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं, जबकि उन्हें 3 बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इससे भारतीय टीम ने अब तक 9वीं बार फाइनल में पहुंचा है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप खिताब को 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 सीजन में जीता है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 बार खिताब जीता है, जिसमें 1998, 2002, और 2010 सीजन शामिल हैं।