राष्ट्रीय

U19 World Cup: U19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से कभी नहीं हारा भारत, क्या इस बार लगेगी जीत की हैट्रिक?

Special Coverage Desk Editor
9 Feb 2024 12:47 PM IST
U19 World Cup: U19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से कभी नहीं हारा भारत, क्या इस बार लगेगी जीत की हैट्रिक?
x
U19 World Cup : 8 फरवरी को अंडर 19विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दे दी है और अब रविवार यानी 11 फरवरी को विश्व कप ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी।

U19 World Cup : 8 फरवरी को अंडर 19विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दे दी है और अब रविवार यानी 11 फरवरी को विश्व कप ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिड़ेंगी।

टूर्नामेंट में दमदार गेंदबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ हालत खराब हो गई। लेकिन राफ मैकमिलन ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को यादगार जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए अली रजा ने 4 और मिन्हास ने 2 विकेट लिए। हैरी डिक्सन और सैम कोंटास ने 33 रनों की अच्छी शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद अली रजा ने सैम को 14 रन पर आउट कर दिया। कप्तान ह्यू वेइबगेन सिर्फ 4 रन बनाकर लौट गए। बाद में हरजीत सिंह भी वापस लौट आये। ओपनर के तौर पर आए हैरी डिक्सन ने खुद को पिच पर स्थापित करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन उन्हें रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा।

अर्धशतक के तुरंत बाद मिन्हास ने हैरी डिक्सन को आउट कर दिया। उन्होंने 75 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। हैरी का पिच पर जमना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका था।टॉम कैंपबेल और ओलिवर पीक ने छठे विकेट के लिए 44 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जब मैच का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया की ओर झुकता दिख रहा था तभी मिन्हास ने कैंपबेल को आउट कर दिया।ओलिवर और राफ मैकमिलन ने पिच पर जोड़ी जमती दिखी तभी अली रज़ा ने ओलिवर को नॉकआउट कर दिया। उन्होंने 49 रनों की मामूली पारी खेली।

गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लेने वाले टॉम स्ट्राकर को अली रजा ने अपने आखिरी ओवर में आउट किया। इसी ओवर में अली रजा ने महली बियर्डमैन को आउट कर मैच का रुख पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ दिया। लेकिन मैकमिलन ने संयमित खेल खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story