
Under 19 World Champion Sachin Dhas: कौन हैं सचिन धास, जिसने अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की लगाई नैया पार

Under 19 World Champion Sachin Dhas: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन के टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को रौंदकर दो विकेट हराकर फाइनल में जगह बना चुकी है। टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप पर पांच बार कब्जा किया है। वहीं 9वीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। टीम इंडिया की जीत में सचिन धास ने अहम भूमिका निभाई है।
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 244 रन बना लिए। वहीं बल्लेबाज करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब थी। महज 32 रनों पर भारत ने अपने 4 विकेट खो दिए। वहीं, कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने 187 गेंदों में 171 रनों की साझेदारी की। कप्तान उदय सहारन ने 81 (124 गेंद) रनों और सचिन धास ने 96 रन (95 गेंद) की शानदार पारी खेलकर भारत को 7 गेंद पहले ही जीत दिला दी और टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई।
सचिन धास ने धास ने इस विश्व कप में शानदार पारी खेली है। उन्होंने नेपाल के खिलाफ भी 117 रनों की पारी खेली है। इसके साथ ही सचिन और उदय ने चयनकर्ता को संदेश दिया है कि आने वाले दिनों में वह टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं।
कौन हैं सचिन धास, छक्के मारने के लिए हैं फेमस
अंडर-19 विश्व कप में तहलका मचाने वाले सचिन धास महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले हैं। इनमें छक्के मारने की अदभुत कला है। इन्विटेशन अंडर-19 टूर्नामेंट में उन्होंने छक्कों की बरसात कर दी। इसके बाद आयोजकों ने इनके बल्ले की जांच तक थी।
तेंदुलकर के नाम पर रखा गया सचिन धास का नाम
महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले सचिन के पिता संजय धास महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के फैंस थे। उन्होंने अपने बेटे का नाम उनके नाम पर रखा था। एक न्यूज चैंनल से बात करते हुए उनके पिता ने बताया कि वो खुद यूनिवर्सिटी लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को उसके जन्म से पहले ही क्रिकेटर बनाने का प्लान तैयार कर लिया था।
