राष्ट्रीय

राजनाथ सिंह बोले- राहुल को सांसद बने रहने का अधिकार नहीं, सिर्फ सदन से ही नहीं पूरे देश से माफी मांगे

Special Coverage News
13 Dec 2019 6:48 AM GMT
राजनाथ सिंह बोले- राहुल को सांसद बने रहने का अधिकार नहीं, सिर्फ सदन से ही नहीं पूरे देश से माफी मांगे
x
राजनाथ ने कहा कि मैं तो आहत हुआ हूं, पूरा देश आहत हुआ है। क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं जो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं? क्या उनको पूरे सदन से ही नहीं बल्कि पूरे देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए।

नई दिल्ली : आज संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है। इस महीने में संसद में कई महत्वपूर्ण बिल जैसे नागरिकता संशोधन बिल, ई-सिगरेट पर बैन, दादरा नगर हवेली और दमन और दीव के विलय से जुड़ा बिल सदन में पास हो चुका है।

लोकसभा में राहुल गाँधी के 'रेप इन इंडिया' के बयान को लेकर भारी हंगामा है. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' बयान पर लोकसभा में हंगामा मचा हुआ है। लॉकेट चटर्जी ने की माफी की मांग की है।

बीजेपी ने राहुल गांधी से माफी की मांग की है। लोकसभा में हंगामा जारी है। बीजेपी के सांसद 'वी वॉन्ट जस्टिस' के नारे लगा रहे हैं।

लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोला। राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को सदन का सदस्य बनने का नौतिक अधिकार नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि सारा देश यह जानता है कि पीएम नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर बल दे रहे हैं ताकि भारत अब इंपोर्टर देश से एक्सपोर्टर के तौर पर तब्दील हो सके। इसलिए भी यह योजना आगे बढ़ाई जा रही है ताकि देश के नौजवानों को रोजगार हासिल हो सके लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इन शब्दों के साथ जो तुकबंदी की है, वह आहत करने वाली है। क्या इस सदन में ऐसे लोग भी चुन कर आ सकते हैं, जो ऐसे भी शब्दों का प्रयोग करते हैं। मैं यह कहना चाहता हूं कि हमारी पार्टी के भी कुछ लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग किया था तो हमने उनको बुलाकर उन्हें खेद व्यक्त कराया है।

राजनाथ ने कहा कि मैं तो आहत हुआ हूं, पूरा देश आहत हुआ है। क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं जो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं? क्या उनको पूरे सदन से ही नहीं बल्कि पूरे देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए।

लोकसभा के स्पीकर सदन के शीतकालीन सत्र का रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। अभी भी बीजेपी सांसदों की नारेबाजी जारी है। 'वी वॉन्ट जस्टिस' के नारे लगाए जा रहे हैं।

स्मृति इरानी ने कहा है कि राहुल गांधी क्या संदेश देना चाहते हैं। राहुल गांधी ने देश की महिलाओं का अपमान किया है। गांधी खानदान के शख्स का बयान शर्मनाक है। क्या इसके लिए उन्हें दंडित किया जाएगा।

स्मृति इरानी ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है कि कोई नेता स्पष्ट रूप से यह कह रहा है कि भारतीय महिलाओं का बलात्कार किया जाना चाहिए। क्या यह राहुल गांधी का देश के लोगों के लिए संदेश है?

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story